बांसडीह (बलिया)। सहतवार क्षेत्र के ग्राम सभा छपिया मे विनयकुमार मिश्र के आवास पर होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मण दुबे थे. सर्व प्रथम भजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष चन्द्रशेखर पाण्डेय व लक्ष्मण दुबे ने दीप प्रज्वलित कर समाजसेवी विनयकुमार मिश्र को भजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई.
इस मौके पर क्षेत्र के हजारों हिन्दू मुस्लिम युवा बुजुर्ग लोगों ने बढ़ चढ़ कर जमकर अबीर गुलाल उड़ाया. होली और चईता के गायक योगेन्द्र मिश्र व विनय तिवारी अपने गायन से लोगों को मन्त्र मुग्ध कर लिए. वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए लक्ष्मण दुबे ने कहा कि विनयकुमार मिश्र को भाजपा मे आने से पार्टी की ताकत बढे़गी, जो मिशन 2019 मे रीढ साबित होगी.
शम्भू शरण बेहाल, करुणानन्द तिवारी, महेश ठाकुर, सुनील सिंह, गुड्डू ठाकुर, रामप्रसाद सिंह, धनन्जय पाण्डेय, रामलाल मिश्र, पप्पू चौबे, हरेन्द्र दुबे, उमाशंकर यादव आदि वक्ताओं ने भी इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किए. अध्यक्षता चन्द्रशेखर पाण्डेय व संचालन हरेन्द्र मिश्र ने किया. अन्त मे विनयकुमार मिश्र ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.