इलाहाबाद। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 16 मार्च से शुरू हो गई है. पहले ही दिन सूबे के 1,62,445 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. सुबह की पाली में हाईस्कूल हिन्दी के 1,29,091 और इंटर सैन्य विज्ञान प्रथम पेपर के 292 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे.
शाम की पाली में इंटर हिन्दी के 33,062 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. हिन्दी अनिवार्य विषय है. बोर्ड के नियम के अनुसार हिन्दी में फेल होने पर फेल माना जाएगा, भले ही अन्य विषयों में पास हो. सूबे में सुबह की पाली में 103 और शाम को 7 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए. सपा सरकार के जाने और भाजपा के सत्ता में आने का भी नकल रोकने में मदद मिल रही है. गोंडा की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल का जिक्र किया था.