छपरा। सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू के उम्मीदवार प्रो.वीरेन्द्र नारायण यादव निर्वाचित घोषित किये गए. यादव को कुल 28,171 तथा महाचंद्र प्रसाद सिंह को 23,271 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार 4,900 मतों से महाचंद्र प्रसाद सिंह चुनाव हार गए तथा वीरेंद्र नारायण यादव ने इस सीट पर पहली बार कब्ज़ा जमाकर विधान पार्षद बन गए.
मजेदार बात यह है कि यादव सभी चक्रों में लगातार बढत बनाते रहे. यही नहीं, द्वितीय वरीयता की गिनती में भी सभी अभ्यर्थियों में मत पाकर अपनी बढ़त को बरकरार रखे. वहीं दूसरी तरफ महाचंद्र सिंह के मत में भी यादव ने द्वितीय मत के रूप में 1545 मत प्राप्त किए. उधर, विजय की घोषणा होते ही समर्थको में उत्साह बढ़ गया तथा आतिशबाजी शुरू हो गई. समर्थको ने यादव को माला पहनाकर तहे दिल से स्वागत किया तथा जमकर नारेबाजी की.