हाईकोर्ट की सख्ती के बाद इविवि के वीसी ने यूनियन पदाधिकारियों को निलंबित किया

छात्रसंघ अध्यक्ष भी निलंबित, 16 मार्च से होने वाली परीक्षा में सहयोग करेंगे कर्मचारी

इलाहाबाद। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति को भी ताकत मिली है और उन्होंने पिछले 15 दिन से हड़ताल कर रहे मिनिस्टीरियल और टेक्निकल स्टाफ यूनियन के अध्यक्ष संतोष सहाय, महामंत्री हरेराम द्विवेदी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष छोटे लाल मौर्य और महामंत्री शहजादे तथा छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्रा को निलंबित कर दिया है. इन सभी को विवि परिसर में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

उधर, कुलसचिव ने सभी कर्मचारियों को बुधवार को विवि में समय से उपस्थित होने को कहा है. हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद हड़ताली कर्मचारियों ने मंगलवार को विवि परिसर के बाहर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि वह 16 मार्च से होने वाली परीक्षा में सहयोग करेंगे. मालूम हो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि जो भी विश्वविद्यालय में अराजकता फैला रहा हो उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दो. इसके बाद तो कुलपति एक्शन मूड में आ गए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’