भदोही में ट्रेन और स्कूल वैन की भिड़ंत, दस बच्चों की मौत

BREAKING NEWS : भदोही – मेघीपुर में इलाहाबाद-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन ने स्कूल बस को मारी टक्कर. दर्दनाक हादसे में 10 स्कूली बच्चों की मौत. कई बच्चे घायल. औराई थाना क्षेत्र के कैयरमऊ मानव रहित क्रासिंग पर टेंडरहर्ट इंग्लिश स्कूल की वैन ट्रेन से टकराई. 19 बच्चे थे सवार. हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने स्कूल वैन को आग के हवाले कर दिया. घटना स्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान पहुंचे. बीएचयू ट्रामा सेंटर में 3 बच्चे गंभीर हालत में भर्ती. हादसे में वैन चालक भी घायल. घटना के समय वैन ड्राइवर ने लगा रखा था इयरफोन. ट्रेन का हॉर्न सुनाई न देने से हुई दुर्घटना. पूर्वोत्तर रेलवे ने दिए जांच के आदेश. रेलवे के तीन सीनियर अफसर करेंगे जेए ग्रेड इंक्वायरी.

ट्रेन के गुज़रने के चलते रेल मित्र ने वैन को रोकने की कोशिश की. लेकिन चालक जल्दबाज़ी में था. इससे ये हादसा हुआ – एसके कश्यप, डीआरएम (एनईआर, वाराणसी मंडल)

BREAKING NEWS : बलिया – मां और मासूम बेटी की आग में जल कर मौत. घर में सोते समय संदिग्ध हालात में लगी आग. इलाज के लिए जाते समय रास्ते में मां-बेटी ने तोड़ा दम.

BREAKING NEWS : आजमगढ़ – उत्सर्ग एक्सप्रेस की बोगी में मिली दो लावारिस बच्चियां, दोनों बच्चियों की उम्र 3 और डेढ़ साल, आरपीएफ कर रही जांच.

BREAKING NEWS : आजमगढ़ – आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोग झुलसे, बारिश से बचने के लिए मंदिर पहुंचे थे लोग, जहानागंज में आकाशीय बिजली से दीवार भी गिरी.

BREAKING NEWS : गाजीपुर – आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो लोगों की मौत. सादियाबाद थाना क्षेत्र के खड़वाडीह गांव में गिरी बिजली.

BREAKING NEWS : मऊ – बसपा के पूर्व जोन को-ऑर्डिनेटर अजय ने दिया इस्तीफा. दयाशंकर की बेटी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में दिया इस्तीफा. परिवार पर टिप्पणी से नाराज.

BREAKING NEWS : मऊ – हलधरपुर में प्रधान और पूर्व प्रधान भिड़े. प्रधान को पूर्व प्रधान के समर्थको ने जमकर पीटा. प्रधान के समर्थको ने पिटाई के विरोध मे किया जाम.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’