सीवान। गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 08631/08632 रांची-छपरा-रांची के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है. 08631 रांची-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार 05, 12, 19, 26 अप्रैल, 03, 10, 17, 24, 31 मई, 07, 14, 21 एवं 28 जून, 2017 को रांची से 18.05 बजे प्रस्थान कर मूरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 12.15 बजे छपरा पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 08632 छपरा-रांची साप्ताहिक विषेष गाड़ी प्रत्येक वृहस्पतिवार 06, 13, 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई, 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून, 2017 को छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, क्यूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, रांची पहुंचेगी.