रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर सुलुई स्थित साधन सहकारी समिति लिमिटेड के गोदाम से चोरों ने शनिवार की रात में ताला चटका कर 180 बोरी डीएपी खाद की बोरियों पर हाथ साफ किया. तहरीर पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है. सरदासपुर साधन सहकारी समिति के प्रभारी सचिव मुड़ासन निवासी जनार्दन सिंह पुत्र हरिद्वार सिंह ने सुवह गोदाम पर पहुंचे तो ताला टूटा एवं गोदाम से 180 पैकेट डीएपी खाद की बोरियां गायब थी. कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सरदासपुर गोदाम का रास्ता न होने के कारण प्रबन्ध समिति के प्रस्ताव पर नरायनपुर साधन सहकारी समिति के गोदाम पर 28 नवम्बर को 250 बोरी डीएपी खाद रखी गयी थी. जिसमें से विभिन्न तिथियों पर 70 बोरी डीएपी खाद विक्री की गयी थी. विक्री का पैसा मैं अपने साथ ही लेते आता था. डीएपी खाद जिसकी कीमत दो लाख इकसठ हजार रुपयो की 180 बोरी गायब है. तहरीर पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है.