गंगा व सरयू नदी की बाढ़ से 69 गांवों में एक तिहाई फसल बर्बाद हो गई

बलिया. गंगा व सरयू नदी की बाढ़ ने पिछले दिनों जिले में कहर बरपा दिया था. बाढ़ से प्रभावित जिले में 69 गांव ऐसे हैं, जहां बोई गई फसल का 33 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है. इससे कुल 1723 किसान प्रभावित हुए और 712 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसल का नुकसान हुआ है.

अपर जिलाधिकारी रामआसरे ने बताया कि सदर तहसील के 54 गांवों के 1236 किसान व 263 हेक्टेयर भूमि, बैरिया के दो गांवों के 54 किसान व 24 हेक्टेयर भूमि तथा बांसडीह तहसील के 13 गांव के 433 किसान व 424 हेक्टेयर भूमि  बाढ़ से प्रभावित हुई है, जहां बोई गई फसल का 33 फीसदी से अधिक का नुकसान हुआ है. इन्हें मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’