बलिया पेपर लीक मामले में 17 लोग गिरफ्तार

बलिया. सोशल मीडिया और वाट्स ऐप पर वायरल हो रहे यूपी बोर्ड 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने  17 लोगों को गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड की 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद बुधवार को 24 जिलों में यह परीक्षा रद्द कर दी गई.  अब यह परीक्षा 13 अप्रैल को प्रथम पाली में सुबह आठ बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक आयोजित की जाएगी.

डीएम बलिया व एसपी बलिया की गठित टीम ने जांच में इलेक्ट्रानिकी व अभिलेखीय सबूत जमा कर  आवश्यक कार्यवाही करते हुए क्रमशः थाना कोतवाली पर नगर मजिस्ट्रेट बलिया प्रदीप कुमार की तहरीर के आधार पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 व धारा 66B IT ACT पंजीकृत कर दो नामजद अभियुक्त को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया.

इसी क्रम में थाना नगरा पर मु0अ0सं0- 69/22 धारा 420/467/471 भादवि व 66 D IT ACT व धारा 4/5/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 पंजीकृत कर कुल 10 (दस) अभियुक्तों को उपरोक्त मामले में गिरफ्तार किया गया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इसी क्रम में थाना सिकंदरपुर पर मु0अ0सं0- 79/22 धारा 420/467/471/120बी भादवि व 66 D IT ACT व धारा 5/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 पंजीकृत कर कुल 5 (पाँच) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE