ओमप्रकाश राजभर ने सपा-बसपा को जमकर कोसा

बलिया लाइव संवाददाता

रसड़ा (बलिया)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक रविवार को मिरनगंज स्थित केन्द्रीय कार्यालय पर सम्पन्न हुई. मऊ में आयोजित अतिपिछड़ा अतिदलित महापंचायत की सफलता पर भाजपा गठबंधन को बधाई दी गई. वक्ताओं ने अतिदलितों अतिपिछड़ों को सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, शैक्षणिक रूप से पिछड़ने पर सपा बसपा पर जम कर हमला बोला.

संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान

बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा की सत्ता चाहिए तो कार्यकर्त्ता अभी से विधानसभा की तैयारी में लग जाए. पदाधिकारियों से  संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अतिदलितों अतिपिछड़ों के पिछड़ने का कारण सपा बसपा सरकार में भागीदारी न मिलना है. ये पार्टियां इन लोगों को केवल वोट के लिए इस्तेमाल करती रही हैं. सपा राज में कानून व्यवस्था जैसी बातें बेमतलब हो गई हैं. बेरोजगारी महंगाई मुह बाए खड़ी है. इनकी नीतिओं के कारण अमीर अमीर होता जा रहा है, गरीब गरीब होता जा रहा है.

सत्ता में आने पर अति दलितों-अति पिछड़ों के लिए ठोस कदम उठाएंगे

ओमप्रकाश राजभर बोले  आम जन मानस त्रस्त है. देश की आजादी में बढ़ चढ़ कर कुर्बानी देने वाले सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण पूर्वांचल सबसे पिछड़े हैं. पूर्वांचल में कल कारखानो का बंद होने, नहरों में पानी न होने, रोजगार न होने के कारण नौजवान अन्य प्रान्तों में जा कर  रोजी रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पार्टी के सत्ता में आते ही पूर्वांचल राज्य के गठन के साथ साथ अति पिछड़ों, अतिदलितों के उत्थान के लिए ठोस नीति बनाई जाएगी, जिससे इनका सर्वागीण विकास हो सकेगा. बैठक में महेन्द्र राजभर, अरविन्द राजभर, शक्ति सिंह, सालिक यादव, रमेश राजभर, शशि प्रताप सिंह, गणेश चौहान, विजय गोड़, कमलेश राजभर, बड़ेलाल चौहान, राजेश शाही, कौशल राय, अरुन राजभर, सुदामा राजभर, दादा रूद्र प्रताप सिंह, संतोष पाण्डेय आदि कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बलिराज राजभर तथा संचालन प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच गंगा राम राजभर ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’