बलिया जिला जेल में 160 कोरोना पॉजिटिव, आज जिले में 202 नए संक्रमित मिले

बलिया। बलिया जिला जेल में गुरुवार को रैपिड किट से हुई जांच की रिपोर्ट सामने आ गई है. एकमुश्त 132 कैदी/बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले. बुधवार को 28 बंदियों/कैदियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी थी. फिलहाल जिला जेल में 593 कैदी/बंदियों की जांच की गई है, जिनमें 160 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. किल कोरोना अभियान में 42 लोग पॉजिटिव मिले है. शुक्रवार को जिले में कुल 202 कोरोना पाजिटिव मिलने की पुष्टि हुई.


फिलहाल पाजिटिव कैदियों/बंदियों के लिए अलग इंतजाम किया गया है. उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. संक्रमित इलाकों को सील करने के साथ ही तीन डॉक्टर, तीन फार्मासिस्ट और तीन नर्सों की तैनाती की गई है. संक्रमितों के लिए काढ़ा और दवा इत्यादि का इंतजाम किया जा रहा है. जेल अधीक्षक प्रशांत कुमार मौर्य ने मीडिया से बातचीत में इन तथ्यों की पुष्टि की है.

बलिया जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1141 हो गयी है, जबकि 13 की मौत हो चुकी है.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’