डाक मत पत्रों की गिनती 16 को, फैसला 20 को

गाजीपुर। धर्मार्थ मंत्री विजय मिश्र के खिलाफ दाखिल चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई फिर टल गई. शुक्रवार को न्यायमूर्ति पंकज मित्तल ने आदेश दिया कि 16 जनवरी को पड़े डाकमत पत्रों की गिनती होगी. उसके बाद 20 जनवरी को फैसला दिया जाएगा.

मालूम हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में सदर सीट से निर्वाचित धर्मार्थ मंत्री के खिलाफ बसपा प्रत्याशी रहे डॉ.गौतम ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की. उनका आरोप है कि प्रशासन ने डाकमत पत्रों की गिनती नहीं कराई और श्री मिश्र को मात्र 241 वोटों से विजयी घोषित कर दिया. हाईकोर्ट मामले की सुनवाई के क्रम में पहले ही डाक मतपत्रों के तीन बॉक्स अपने यहां मंगा चुका है. हालांकि श्री मिश्र की ओर से पूरी कोशिश रही कि हाईकोर्ट डॉ.गौतम की याचिका को खारिज कर दे. इसके लिए वह सुप्रीम कोर्ट तक गए, लेकिन बात नहीं बनी. वैसे अब जबकि नई विधानसभा के चुनाव के कार्यक्रम घोषित हो चुका है. ऐसे में माना जा रहा है कि डॉ.गौतम की याचिका पर हाईकोर्ट के फैसले का कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकलेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’