बलिया रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने लिया जायजा

बलिया। रेलवे स्टेशन का निरीक्षण गुरुवार  की दोपहर डीआरएम (वाराणसी मंडल) एसके कश्यप ने किया. निरीक्षण के दौरान टिकट काउण्टर,  गेस्ट हाउस एवं हो रहे नये निर्माण कार्यों की गहन चेकिंग किया. कहा कि उनके आने का मुख्य उद्देश्य निर्माण कार्यो को देखना था.

रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की दोपहर स्पेशल ट्रेन में लगे सैलून से एक नम्बर प्लेटफॉर्म पर उतरे डीआरएम सहित कई विभागीय अधिकारी अपने कार्यों में लग गए. इस दौरान जांच में मिली खामियों   को लेकर संबंधित अधिकारियों को डांट-फटकार लगाई. प्लेटफॉर्म पर लगे खाद्य पदार्थ की दुकानों सहित कई बिन्दुओं पर जांच किया. शौचालय, प्लेटफॉर्म तथा सर्कुलेटिंग एरिया में बह रहे सालों  से गंदे पानी को तत्काल व्यवस्थित करने को कहा. साथ आए इंजिनियरिंग विभाग के अधिकारी से भी स्टेशन के मॉडलिंग के बारे में बातचीत की. उसको देखते हुए डीआरएम मालगोदाम पर चल रहे कार्यों को भी देखा. साफ-सफाई को विशेष ध्यान में रखते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फटकार लगाई. कहा कि स्टेशन के सारे कर्मचारी वर्दी में दिखने चाहिए.

वार्ता  के दौरान नए निर्माण कार्य में हो रहे सफेद बालू के उपयोग पर लोगो ने आपत्ति जताई, जिसको संज्ञान में लेते हुए कहा कि इस पर कार्रवाई की जाएगी और तत्काल  काम बन्द कर लाल बालू से काम शुरू करने के लिए कहा. महिला रेल सफाई कर्मचारियों ने बताया कि उन लोगों को बीते सात साल से ड्रेस नहीं मिला है. कर्मचारियों ने एकजुट होकर इसकी शिकायत डीआरएम से की. उसके बाद आश्वासन मिला कि एक हफ्ते के अन्दर वर्दी उपलब्ध करा दी जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’