रोजगार मेला में 152 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

बलिया : बेरोजगार युवकों के लिए राजकीय आईटीआई रामपुर में आयोजित रोजगार मेले में 152 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.

टेक्निकल तथा नान टेक्निकल पद के लिए हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट पास या आईटीआई पास आयु 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवाओं के लिए शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया.

मेले में तीन कंपनियां शामिल हुईं. इस रोजगार मेले में 365 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया. साक्षात्कार के माध्यम से 152 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.

इस रोजगार मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए सेवायोजन कार्यालय से अशोक यादव, राजकीय आईटीआई से पन्नालाल गुप्ता, बृजेश तिवारी एवं प्रदीप मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE