बलिया। लखनऊ में शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन के बहाली की मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में कुशीनगर के शिक्षक की मौत का मामला गरमाने लगा है. शिक्षकों के विभिन्न संगठनों ने सरकार को चेतावनी देते हुए संघर्ष की अगली रणनीति तैयार करने के लिए अलग अलग बैठक करने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें – शिक्षकों पर लाठीचार्ज की बिल्थरारोड में भी भर्त्सना
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की बैठक सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर डॉ. राम आशीष सिंह, शिक्षक, इंटर कॉलेज, कुशीनगर के प्राणघातक हमले में असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया. राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अक्षय कुमार राय ने सरकार और शासन के इस कुकृत्य की घोर निंदा की. श्री राय ने मांग किया है कि मृतक अध्यापक को उनकी पूरी सेवाकाल के वेतन के बराबर का मुआवजा उनके परिवार को तत्काल प्रदान किया जाए. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सभी शिक्षक इकाइयां 10 दिसंबर को कार्य बहिष्कार कर शोक प्रस्ताव मुख्यमंत्री को प्रेषित करेंगी. शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत की आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस मौके पर डॉ. शिव कुमार मिश्र, मदन पांडेय, जय प्रकाश पांडेय, विवेकानंद सिंह, मनीराम शर्मा, रवि शंकर सिंह, सुरेंद्र कुमार शुक्ल, रमेश ओझा, संतोष राय, संतोष चौबे, कमलेश सिंह, अरुण पाठक, सुनील तिवारी, केदारनाथ सिंह मौजूद रहे. अध्यक्षता केके पांडेय तथा संचालन जिला मंत्री राघवेंद्र नारायण सिंह ने किया.
इसे भी पढ़ें – लाठी चार्ज पर मथुरा महाविद्यालय में भी शिक्षकों ने आक्रोश जताया
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेतर एसोसिएशन की बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि आने वाले समय में हम सभी शिक्षणेतर कर्मचारी सरकार को सबक अवश्य सिखाएंगे. सभा में प्रांतीय अध्यक्ष मुज्तबा हुसैन, जनपदीय अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय, राजेश सिंह, शशिभूषण उपाध्याय, पुनीत श्रीवास्तव, हेमंत सिंह, संजय मिश्र, राजीव सिंह, विनोद कुमार, विनोद तिवारी आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता श्याम सुन्दर उपाध्याय ने किया.