बलिया LIVE स्पेशल: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 121 वीं जयंती जयप्रकाश नगर में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी
बैरिया, बलिया. सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 121 वीं जयंती बुधवार को जे पी ट्रस्ट जयप्रकाश नगर में समारोहपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी.
इस मौके पर जयप्रकाश नारायण ग्रामीण प्रौद्योगिकी केंद्र, जयप्रभा चंद्रशेखर महाविद्यालय, आचार्य नरेंद्र देव बाल विद्या मंदिर के छात्र – छात्राओं द्वारा जे पी की झांकी और खादी महोत्सव के अन्तर्गत खादी रैली निकाली गयी. कार्यक्रम में छात्र / छात्राओं की झांकी ने लोंगो का मन मोह लिया.
इन झांकियों के माध्यम से लोंगो को खादी के वस्त्रों के उपयोग करने का संदेश भी दिया गया.
पहले जेपी ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक प्रसाद, सचिव एमएलस जयंती कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविशंकर सिंह पप्पू (एम एल सी ) जेपी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया.
वही माल्यार्पण करने वालो मे जेपी ट्रष्ट के व्यवस्थापक अशोक कुमार सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित सिताबदियारा के दर्जनों लोगों ने जेपी के प्रतिमा पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उसके बाद रविशंकर सिंह पप्पू (एम एल सी) द्वारा जेपी ट्रष्ट परिसर में स्थित सभी संस्थानों के छात्र छात्राओं सहित उपस्थित जनमानस को मिष्ठान वितरण किया गया.
माल्यार्पण के पूर्व प्रातः ट्रष्ट परिसर में स्थित सभी संस्थाओं के छात्र छात्राओं ने जयप्रकाश नगर सहित कई गाँवो में 300 मीटर लम्बा तिरंगा झंडा लेकर जेपी के जयकारों की गूंज करते हुए प्रभात फेरी निकाली. उसके बाद परिसर में सभी छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये.
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर दो अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर खादी ग्रामोद्योग के प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न प्रकार की झांकिया इस मौके पर अशोक कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह तेजा सिंह, अनिरुद्ध सिंह, धनन्जय कुँवर, रत्नेश सिंह, रजनीकांत जी, सुरेश जी, प्रेमचंद जी नन्द जी सिंह, राजेश सिंह, ज्ञानेंद्र वर्मा, राधेश्याम यादव, राजधारी सिंह , सुदामा यादव, उमेश यादव, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे .
इस मौके पर छात्र – छात्राओं व कार्यक्रम में शामिल लोंगो के बीच मिष्ठान वितरण किया गया.
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/