सपा-बसपा राज में प्रदेश का हुआ अपराधीकरण – योगी आदित्यनाथ

बलिया। भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए बलिया के टाउन पॉलिटेक्निक के मैदान में बुधवार को कहा कि सपा व बसपा के राज में प्रदेश का अपराधीकरण हुआ.

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अपराधियों को जेल से छुड़वाने के लिए समाजवादी सरकार ने उन पर चल रहे सारे आपराधिक मुकदमे वापस ले लिए. उन्होंने उच्च न्यायालय को धन्यवाद दिया कि मौके पर कोर्ट ने उनके निर्णय पर रोक लगा दिया और अपराधी जेल से बाहर नहीं आ सके. आज अपराधियों का प्रदेश में तांडव चल रहा है. लूट, हत्या, अपहरण, जमीन पर कब्जा आम बात हो गई है.

श्री योगी बोले, प्रदेश की आम जनता भयभीत है और वह 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है. श्री योगी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के पक्ष में बयार वह रही है और सपा बसपा का अस्तित्व समाप्त होता नजर आ रहा है. उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का अनुरोध किया.

बुधवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा से संबंधित अन्य खबरें 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’