Breaking News: भगवानपुर में बिजली गिरने से 1000 साल पुराना शिव मंदिर क्षतिग्रस्त – देखिये तस्वीरें

bhagwanpur temple
भगवानपुर में बिजली गिरने से 1000 साल पुराना शिव मंदिर क्षतिग्रस्त – देखिये तस्वीरें

बैरिया, बलिया. अचानक तेज आवाज के साथ रविवार को दोपहर भगवानपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 1000 साल पुराना शिव मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है.

अभी तक किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

bhagwanpur temple
भगवानपुर गांव में बना 1000 साल पुराना शिव मंदिर

रिपोर्ट के मुताबिक सोनबरसा से सटे भगवानपुर गांव में करीब 1000 वर्ष पुराना शिवजी का मंदिर है जहां अगल-बगल गांवों से पूजा के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है.

यह संयोग ही था कि बारिश के समय रविवार को दोपहर में वहां कोई नहीं था.

bhagwanpur temple
भगवानपुर गांव में बना 1000 साल पुराना शिव मंदिर

बताते हैं कि मंदिर के अंदर केवल एक महिला पूजा कर रही थी जो तेज आवाज के साथ झटका लगने से गिर गई.
मंदिर को देखने के लिए भगवानपुर और आस पास के गांवों के स्त्री पुरुषों का तांता लगा हुआ है.

  • बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’