भगवानपुर में बिजली गिरने से 1000 साल पुराना शिव मंदिर क्षतिग्रस्त – देखिये तस्वीरें
बैरिया, बलिया. अचानक तेज आवाज के साथ रविवार को दोपहर भगवानपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 1000 साल पुराना शिव मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है.
अभी तक किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक सोनबरसा से सटे भगवानपुर गांव में करीब 1000 वर्ष पुराना शिवजी का मंदिर है जहां अगल-बगल गांवों से पूजा के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है.
यह संयोग ही था कि बारिश के समय रविवार को दोपहर में वहां कोई नहीं था.
बताते हैं कि मंदिर के अंदर केवल एक महिला पूजा कर रही थी जो तेज आवाज के साथ झटका लगने से गिर गई.
मंदिर को देखने के लिए भगवानपुर और आस पास के गांवों के स्त्री पुरुषों का तांता लगा हुआ है.
-
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट