सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के करमौता गांव में जागृति सेवा संस्थान के तत्वावधान में एक टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें टाटा ट्रस्ट एवं गूगल के तत्वावधान में संपन्न दो दिवसीय इंस्टेंट साथी प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाली जिले की 100 छात्राओं को वरिष्ठ भाजपा नेता संजय यादव ने छह माह के लिए नेट सुविधा के साथ टैबलेट प्रदान किया.
कहा कि केंद्र सरकार गांव के विकास व ग्रामीणों के उत्थान हेतु सतत प्रयासरत है. इसके लिए अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. कहा कि गांव के लोगों को प्रत्येक सुविधा का लाभ मिल सके यह केंद्र सरकार का लक्ष्य है. नोटबंदी को काला धन, आतंकवादियों व जाली नोटों के खिलाफ अभियान बताया. कहा कि प्रधानमंत्री का यह निर्णय पूरी तरह देश हित में है. कहा कि भाजपा ही प्रदेश को अराजकता से मुक्ति दिला यहां सुशासन देने में सक्षम है. अंजनी यादव, अमित सिंह, आकाश तिवारी, अवधेश सिंह, भगत सिंह, राजू आदि मौजूद थे.