नगरा,बलिया. क्षेत्र के मरीजों को अब उपचार के लिए मऊ और वाराणसी की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. नगरा बाजार में सौ बेड के अस्पताल का उदाघाटन हो गया है. श्रीनाथ बाबा मठ रसड़ा के महंत कौशलेंद्र गिरी ने नगरा-बेल्थरारोड मार्ग पर सौ बेड के अस्पताल का उद्घाटन किया.
उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था भी मरीजों को संजीवनी प्रदान करेगी. महंत ने कहा कि अब तक यहां के मरीज गंभीर बिमारियों के उपचार हेतु मऊ या बनारस का चक्कर लगाते थे, जिससे उनका समय तो बर्बाद होता ही था, उपचार के नाम पर उनका शोषण भी किया जाता था. गायनोलाजिस्ट चिकित्सक के वजह से प्रसव की परेशानी भी दूर हो गयी क्योंकि जिले के पश्चिमी भाग में स्त्रियों के लिए कोई विशेषज्ञ महिला चिकित्सक नहीं थी.
अस्पताल के निदेशक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस अस्पताल में मरीजों को सस्ता इलाज उपलब्ध होगा. इससे पूर्व अस्पताल इंचार्ज व महिला चिकित्सक डा. अरुणिमा मिश्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. इस मौके पर राजेश कुमार सिंह, अस्पताल इंचार्ज रमेश कुमार वर्मा,ओमप्रकाश, भानुप्रताप सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे.