ओडीएफ के लिए जागरूकता ही अमोघ हथियार – चौरसिया

बलिया। शिक्षा क्षेत्र दुबहर के ग्राम पंचायत उदयपुरा को शौच मुक्त ग्राम ओडीएफ बनाने के लिए समिति की बैठक प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा में शुक्रवार को ग्राम प्रधान शमीम अंसारी की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी मोती चंद्र चौरसिया ने कहा कि दुबहर क्षेत्र के दस ग्रामों को 30 दिसंबर तक खुले में शौच से मुक्त घोषित करना अनिवार्य है. इसके लिए जनजागरूकता सबसे बड़ा हथियार हो सकता है. ग्राम प्रधान शमीम अंसारी ने कहा कि सभी सभासदों के माध्यम से गांव के लोगों को जागरुक किया जा रहा है तथा गांव में अब तक 211 शौचालय बनाए जा चुके हैं. दिसंबर माह में 100 शौचालय और बना लिए जाएंगे. बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम राय तथा समिति के सदस्य विद्यासागर, ओम प्रकाश राय, अब्दुल अव्वल, विजय प्रकाश प्रधानाध्यापक इसरार अहमद सहित अन्य प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’