बांसडीह(बलिया)। द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला महाविद्यालय राजवारबीर बांसडीह मेें चले पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुुआ.
इस अवसर पर आठ टोलियो में बटी रेंजर्स ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समारोह में आये हुए अतिथियों ने रेंजर्स की टीमों को पुरस्कार वितरित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी बांसडीह अशोक कुमार सिंह ने कहा कि स्काउट में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं ने पाँच दिवसीय इस कैम्प से बहुत कुछ सीखा होगा. इससे शिक्षा के साथ साथ आप लोगो का सर्वांगीण विकास होगा. जीवन मे आने वाली विभिन्न समस्याओं का मुकाबला करने में आप लोग सक्षम होंगी. स्काउट गाईड अनुशासन का पाठ पढ़ाता है. इससे सतत व निरंतर प्रयास व अपने को स्व अनुशासित कैसे रखा जाय व रहा जाए यह आपको सीखने का इससे मौका मिला है. हम आप सभी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
कार्यक्रम में स्काउट रेंजर्स की कुल दस टोलिया थीं. जिनमे झांसी की रानी, सरोजनी नायडू, मीराबाई, इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा टोलीआदि में विभक्त थीं. प्रत्येक टोलियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की भी जैसे देश भक्ति नाटक, भक्ति गीत, गवई नाटक की प्रस्तुति की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सभी टोलियो को पुरस्कार वितरित किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि दुबेछपरा पीजी कालेज के प्राचार्य डा. गणेश कुुुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी, रामराज तिवारी, नीतू सिंह, पप्पु सिंह, बदरे आलम, अभिजित तिवारी बब्लू, बिनय मिश्रा आदि रहे. कालेज के प्रबंधक अभिषेक आनन्द सिन्हा ने आये हुए अतिथियों को अंगवस्त्रम से सम्मानित कर आभार ज्ञापित किया. अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डा. हरिमोहन सिंह व संचालन अभिजीत तिवारी ने किया.