रंग मंच पर परी मस्तान के अदाकारी पर फिदा हैं नगरावासी

​नगरा (बलिया)। सार्वजनिक रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में वृंदावन से आए कलाकारों के सजीव लीला प्रदर्शन की चर्चा तो सभी कर रहे है. इन्ही कलाकारों में एक ऐसा भी कलाकार है जो अपने कला से लोगो मे खासकर महिलाओं में काफी लोकप्रिय हो गया है.

ये कलाकार है परी मस्ताना, जो मंच पर प्रस्तुत झांकियों में कभी राधा तो कभी पार्वती के रूप में अपना दायित्व निभाता है.

जैसे ही लीला आरम्भ होती है, महिलाओ के साथ पुरुषों की भी दृष्टि कलाकर परी को ढूढने लगती है. राधा और पार्वती के रूप में इस कलाकार द्वारा प्रस्तुत नृत्य तालियां तो बटोरती ही है, लोगो का मन भी मोह लेती है. यही कारण है कि बाहर से आया यह कलाकार कम दिनों में सबका चहेता बन गया है. 20 वर्षीय परी मस्ताना सखी सम्प्रदाय से जुड़ा हुआ है. परी बताता है कि मुझे बचपन से ही राधा, पार्वती और सीता का रोल बहुत पसंद है.

कहता है कि जब इन देवियों के रूप में मंच पर प्रशंसा मिलती है तो मन बाग बाग हो उठता है. परी अपनी प्रशंसा का श्रेय भी भगवान को देता है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE