रसड़ा(बलिया)। सिद्ध पीठ श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेंद्र गिरी ने मुख्यमंत्री से मिलकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम रसड़ा डिपो बनाने के संबंध में एक पत्र सौंपा. मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव परिवहन को कार्यवाही करने का निर्देश दिया. पत्रक में महंथ कौशलेन्द्र गिरी ने बताया है कि रसड़ा बस स्टैंड को डिपो बनाने के नाम पर तोड़ फोड़कर कर छोड़ दिया गया है. इस बस स्टैंड पर यात्रियों के लिये कोई भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. जिससे यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ता है. इस स्टेशन से प्रतिदिन हजारों यात्रियो का आवागमन होता है.