रसड़ा (बलिया): पूर्वांचल ग्रामीण चेतना राघोपुर के तत्वधान में कोइरिया के डेरा पर बाढ़ पीड़ितों के लिये चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर में 270 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा वितरित किया गयी.
इसे भी पढ़ें- बाढ़ में मरे लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख बंटे
डॉ अभिषेक वर्मा, डॉ विभाकर मिश्रा ने चर्म रोग, डायरिया, बुखार, आँख, सर्दी खांसी और दस्त से पीड़ित रोगियों की जांच कर दवा वितरित की.
इसे भी पढ़ें- बाढ़ राहत से ज्यादा राजनीति की चिंता
इच्छा चौबे ने पूरा, कोईरी का डेरा, रेखा खाड़ी, शाहपुर बभनोली गांव आदि बाढ़ पीड़ित लोगो का इलाज किया गया. पंकज जी ने 250 लोगो को क्लोरीन टेबलेट और ब्लीचिंग पाउडर दिये, जिससे लोग शुद्ध पेय जल पी सकें.
इसे भी पढ़ें- चिकित्सा शिविरों में हुआ बाढ़ पीड़ितों का उपचार
इस मौके पर संस्था के निदेशक फादर ज्ञान प्रकाश, के के गौतम , देवेन्द्र कुमार, सिस्टर चिन्ता रानी, सुजाता मौजूद रहे.
बाढ़ से संबंधित ख़बरें-
कुल पौने तीन लाख लोग रहे बाढ़ की चपेट में
सोहावं में बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
कैथवली में 300 तो गोविंदपुर में 630 बाढ़ प्रभावित
किसी बाढ़ पीड़ित को लोगों ने भूखा नहीं सोने दिया