सिकन्दपुर(बलिया)। समीप के नवरतनपुर में स्थापित बीएसएनएल का दूरसंचार केंद्र अव्यवस्था का शिकार हो समुचित सेवाएं देने में विफल है. जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. बिजली आपूर्ति रहने पर केंद्र की मशीनें चलती हैं और नहीं रहने पर उन्हें जनरेटर से नहीं चलाया जाता है. जिससे उपभोक्ताओं को मोबाइल द्वारा कही बात करने में नाको चने चबाने पढ़ते हैं.