बैरिया(बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित ‘अखण्ड भारत निर्माण मिशन’ नित्य प्रतिदिन उंची बुलन्दी की ओर अग्रसर है. अक्सर ही वहां नये नये कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास जारी है.
मिशन के संस्थापक पं मोहनचन्द उपाध्याय की मां स्व कमलवासो देवी के 9वीं पुण्य तिथि पर शुक्रवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया. विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह के कर कमलो द्वारा 500 गरीबों में कम्बल वितरित किया गया. 1000 लोगों के भोजन के बाद रात के समय निर्गुन गायक दशरथ तिवारी द्वारा निर्गुन प्रस्तुत किया गया.
कम्बल वितरण के दौरान विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने मिशन के कार्यो की प्रंशसा करते हुए कहा कि विजय दशमी के पावन अवसर पर यह कार्य वास्तव मे पुनित है. धन्य वह मां जिसने मोहन चन्द जैसा पुत्र पैदा किया. जिसने मिशन की स्थापना कर समाज का भला करने का बीड़ा उठाया है. विधायक ने मिशन के कार्यो की खूब प्रशंसा की. इस मौके पर मिशन के संस्थापक मोहन चन्द उपाध्याय ने कहा कि मिशन के जरिये समाज में कई कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे है. पंचतत्व शोध के माध्याम से रोजगार भी पैदा किया जायेगा. उन्होंने आगान्तुको के प्रति आभार प्रकट किया. इस मौके पर बबन सिंह रघुवंशी, साकेत सिंह, पूर्व प्रधान भरत सिंह, अजब नरायण सिंह, राजनरायण पारसवान, मतलेस्वर पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह, मनोज पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय, वशिष्ट मिश्रा, चन्दन मिश्रा, गोलू मिश्रा, बच्चा लाल उपाध्याय सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे.