अवैध अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों पर जीरो टॉलरेंस की नीति

बलिया। पीसीपीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक डाॅ. सुमिता सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. पैथालाॅजी व अल्ट्रासाउड केंद्र खोलने के लिए आए नए प्रस्तावों पर सदस्यों के साथ चर्चा की गयी. अवैध अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों पर भी सख्ती पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सीएमओ डाॅ. सुधीर कुमार तिवारी ने कहा कि आए आवेदनों के संबंध में डिग्री की जांच के लिए सम्बन्धित यूनिवर्सिटी में सत्यापन के लिए भेजा जाए.

कुछ सत्यापन रिपोर्ट आने में देरी पर पुनः रिमाइंडर भेजने का निर्देश दिया. कुछ सेंटरों पर डाॅक्टर बदलने के भी प्रस्ताव आए थे जिस पर चर्चा करने के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. सीएमओ ने यह भी कहा कि यदि कहीं भी अवैध अल्ट्रासाउण्ड चलने की शिकायत मिलती है और सख्ती से जांच कर कार्रवाई हो. एक भी अवैध अल्ट्रासाउंड संचालित नहीं मिलने चाहिए. बैठक में प्रभारी अधिकारी पीसीपीएनडीटी डाॅ. एसपी सिंह, सदस्य डाॅ. विनोद सिंह, अजय कुमार, आनंद दूबे, वाईडी मिश्रा, शैलेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’