हज यात्रा के लिए रसड़ा से रवाना हुए जायरीन
रसड़ा (बलिया) . छोटी काशी रसड़ा से हज पर जाने के लिए शुक्रवार को जायरीन रवाना हुए. नगर क मुहल्ला पश्चिम एवम् कपड़ा व्यवसायी शमशाद अली उर्फ मुन्ना भाई तथा उनकी धर्मपत्नी रेहाना बेगम दोपहर लगभग 3 बजे रवाना हुए. हिंदू मुस्लिम लोगों ने उनके निवास स्थान पर माला पहनाकर एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दिया.
इस मौके पर रसड़ा ईदगाह के इमाम मौलाना सरवर, नपा रसड़ा के पूर्व अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी, बदरुदूजा उर्फ बब्लू अंसारी अजय जयसवाल, सुरेश चंद जयसवाल नेयाज अहमद आदि लोग मौजूद रहे.
लोगों ने हज को जाने वाले जायरीन से देश में अमन, तरक्की व आपसी एकता की दुआ करने की इल्तजा की.मौलाना सरवर ने कहा हज साल में सिर्फ एक बार होता है जबकि उमरा के लिए साल में कभी भी लोग जा सकते हैं.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट