यूसुफपुर स्टेशन के पास ट्रेन से गिरा युवक, मौत

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। यूसुफपुर स्टेशन के पश्चिमी सिग्नल के आगे ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. लोगों को इसकी जानकारी सुबह में हुई. यूसुफपुर से शहबाजकुली स्टेशन की तरफ आउटर सिग्नल के आगे सोमवार की रात बलिया से वाराणसी की तरफ जा रही किसी ट्रेन से गिरकर एक 20 वर्षीय अज्ञात युवक की मृत्यु हो गई.

मंगलवार की सुबह पड़ैनिया गांव के लोगों ने रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दी. मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई. कोतवाल पंकज मिश्रा ने बताया कि वह नीले रंग की जींस पहने था. उसके शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई वस्त्र नहीं था, जिससे अनुमान लगाया जाता है कि गर्मी की वजह से युवक शर्ट निकालकर ट्रेन के गेट पर हवा खाने बैठा होगा. गेट से गिरकर उसकी मौत हो गई होगी. शाम तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी.

 

लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’