सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के खरीद घाट के समीप स्कूटी सहित 30 वर्षीय युवक उस समय घाघरा नदी में गिर गया, जब वह पीपा पुल से होकर बिहार जा रहा था.
मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को किसी तरह पानी से बाहर निकाला. बिहार के आदर थाना अंतर्गत हाता गांव निवासी कंचन सिंह देवी दर्शन हेतु खादी खरीद आए थे. वापस घर जाते समय पीपा पुल पर रेलिंग नहीं होने के कारण स्कुटी सहित नदी के गहरे पानी में गिर गए. उनके गिरते ही वहां मौजूद लोग तत्काल नदी में कूद कर अथक प्रयास कर उन्हें बाहर निकाल लिए. बाद में लोगों ने रस्सा बांध कर उनका स्कूटी भी बाहर निकाल उन्हें सौंप दिया.