सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के कुंडीडीह गांव में शुक्रवार की देर शाम ट्रैक्टर से खेत की जुताई करते समय रोटावेटर में फंस कर एक 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शुक्रवार की देर शाम गांव के विजय शंकर सिंह के ट्रैक्टर (रोटावेटर) से वीरबहादुर वर्मा के खेत की जुताई हो रही थी. जिस पर उसी गांव के ध्रुव गोंड का पुत्र सुग्रीव बैठा था. जुताई के दौरान सुग्रीव अचानक रोटावेटर के नीचे गिर कर रोटावेटर में फंस गया, ट्रैक्टर चलता रहा. फंसे सुग्रीव के शरीर के कई टुकड़े हो गए. हादसा देख चालक के होश उड़ गए और वह घबरा गया. घबराहट में चालक ने सुग्रीव के शरीर के टुकड़ों को इकट्ठा करके बगल के ही गांव के सिवान में ले जा कर एक स्थान पर पुवाल के नीचे छिपा कर फरार हो गया. चालक के इस हरकत को गांव का कोई व्यक्ति देख लिया और आकर इस बात की सूचना सुग्रीव के पिता ध्रुव को बताया. यह सुनते ही ध्रुव के होश उड़ गए और इसकी सूचना उसने पुलिस चौकी मालदह को दी. सूचना पर चौकी प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर राम सिंह को सूचना दी. थानाध्यक्ष सिकंदरपुर भी मौके पर पहुंच गए और लाश को पुवाल के नीचे से निकलवा कर थाना ले गए. जहां से दूसरे दिन उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.