प्रतियोगिता में पुरस्कार व सम्मान पाकर खिले युवाओं के चेहरे

स्व डा. ब्रह्मप्रकाश सिंह की स्मृति में समग्र चेतना कौशल विकास सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

बैरिया(बलिया)। बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इण्टर कालेज बैरिया के प्रांगण में गुरुवार को डा.स्व ब्रह्मप्रकाश सिंह की स्मृति में समग्र चेतना कौशल विकास सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें श्रीपालपुर के रीतेश गुप्त प्रथम, बैरिया के मुन्ना कुमार चौहान द्वितीय तथा श्रीपालपुर के मुरारी यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया.

इन्हें 100 अंकों की प्रतियोगिता में क्रमशः 82, 81 तथा 79 अंक मिले. प्रथम विजेता को 2100 रूपया, द्वितीय को 1500 तथा तृतीय स्थान पाए विजेता को 1100 रूपया नकद पुरस्कार दिया गया.

यह हैं विजेता
प्रथम- रीतेश गुप्त 82/100
द्वितीय-मुन्ना कुमार चौहान 81/109
तृतीय- मुरारी यादव 79/100
सांत्वना पुरस्कार
रोहित कुमार सिंह 74/100
हरिशंकर कुमार 72/100
अंकुर तिवारी 72/100
राकेश कुमार 72/100
मनीष गुप्ता 68/100
मोहन सिंह 67/100
सागर चौधरी 66/100
अभिषेक भारती 66/100
अभिजीत भारती 65/100
मुहम्मद सेराज हुसैन 60/100

इस अवसर पर दस अन्य श्रेष्ठ अंक हासिल करने वाले प्रतियोगियों को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया. प्रथम, द्वितीय व तृतीय को नकद राशि के अलावा सभी 13 प्रतियोगियों को इण्टरमीडिएट गणित की पुस्तक, कलम, नोटबुक व पर्यावरण संरक्षण के लिए छितवन का पौध व प्रमाणपत्र दिया गया.
गोन्हियाछपरा के मूल निवासी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. प्रेम प्रकाश सिंह के सौजन्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में अनिल त्रिपाठी, सन्तोष सिंह, शशिशंकर तिवारी, राजेश्वर सिंह, जयराम सिंह, सुशील पाण्डेय, डा.शैलेश कुमार सिंह, सत्यप्रकाश सिंह तथा शैलेश सिंह उपस्थित रहे.

सभी के प्रति स्व डा ब्रह्मप्रकाश सिंह के पुत्र सत्यप्रकाश सिंह ने आभार ज्ञापित करते हुए अगले वर्ष इसी तिथि पर और भी भव्य तरीका से प्रतियोगिता आयोजन करने की घोषणा करते हुए प्रतिभागी छात्रों को और जोशोखरोस के साथ तैयारी करने का आह्वान किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’