ट्रक के धक्के से युवक घायल, गम्भीर

सहतवार(बलिया)। रविवार को देर शाम सहतवार-चाँदपुर मार्ग पर ट्रक के धक्के से एक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया. आनन फानन मे आस पास के लोग उसे उठाकर ईलाज के लिए बलिया हास्पिटल ले गये. जहाँ उसका ईलाज चल रहा है.
युवक ग्राम सभा छपिया के दुबेछाप पुरवा निवासी विश्वानन्ददुबे 25 वर्ष पुत्र विद्यासागरदुबे रविवार के देर शाम सहतवार से अपने घर मोटरसाईकिल से वापिस लौट रहा था कि रास्ते मे सहतवार चाँदपुर मार्ग पर बड़ा पुलिया के पास स्थित पेट्रोल टंकी पर मोटरसाईकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए ज्यो ही मुड़ा कि उधर आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया. जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’