युवक को मारी गोली अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सहतवार (बलिया). बुधवार को क्षेत्र के बिनहाँ निवासी मनीष मिश्रा के गोली मारकर हत्या के प्रयास में सहतवार पुलिस ने मनीष के छोटे भाई अनीष की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. मनीष को गोली लगने की सूचना शाम को ही पूरे क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गया जो जहां था वहीं से घटना स्थल पर और मनीष के घर पहुंचना शुरू कर दिया.

तब तक घर वाले उसे उठाकर ईलाज के लिए बलिया हास्पिटल ले गये, जहां डाक्टर ने स्थिति गम्भीर देख वाराणसी रेफर कर दिया. पूछताछ करने पर उसका छोटा भाई अनीष ने बताया कि गोली कन्धे में फंसी थी, जिसको वाराणसी में डाक्टर ने निकाल दिया है. डा द्वारा हालत समान्य बतायी जा रही है.
बताया जा रहा है कि बिनहाँ निवासी मनीष मिश्रा पुत्र गणेश मिश्रा बुधवार की शाम को सहतवार से जिम करके अपने घर वापिस लौट रहा था. अभी रजौली कुम्हैला मोड़ के पास पहुंचा ही था कि पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गये.गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर आये. इसी बीच किसी ने युवक के घर और सहतवार पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही सहतवार पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. मनीष की गोली लगने की सूचना मिलते ही आस पास के गांव के लोगों की मनीष के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने वालो की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. युवक का छोटे भाई अनीष का कहना है कि हम लोगों की किसी से कोई दुश्मनी है. भाई को गोली क्यों मारी गयी अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसके बारे में सहतवार थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि छानबीन जारी है . इसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा.

सहतवार थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि रजौली गोली काण्ड की घटना में शक के आधार पर एक युवक को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’