

शीशमहल के पास दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल, वाराणसी रेफर
बलिया. शहर कोतवाली क्षेत्र के शीशमहल के पास बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जबकि घटना के बाद दूसरा बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.

बांसडीह कस्बा निवासी सुनील वर्मा उम्र 24 बाइक से किसी काम से शहर के भृगु मंदिर के पास गया हुआ था.
वापस लौटते वक्त शीश महल के पास सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. जिससे सुनील वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट