रसड़ा में दिखी वर्दी की हनक, पिटाई से खून से लथपथ हुआ युवक, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम की

रसड़ा. मऊ रोड स्थित पकवाइनार चट्टी पर बुधवार की देर शाम को एक युवक की पुलिस द्वारा पिटाई के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। यह काफी व्यस्त सड़क है और डेढ़ घंटे तक चक्का जाम के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी।

आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र के पकवाईनार निवासी उदय भान यादव (28 वर्ष) पुत्र राम जन्म यादव को पकवाईनार चौकी इन्चार्ज की पिटाई से गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर आक्रोशित  ग्रामीणों ने घायल युवक के साथ सड़क जाम कर दिया। मौके पर घायल युवक भी मौजूद था और उसके सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों से भी काफी मात्रा में खून बह रहा था।

कोतवाल नागेश उपाध्याय द्वारा दिये आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। सूचना पर पहुचे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव ने घायल युवक का हाल चाल लिया और पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात भी की।  पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने आश्वासन दिया कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी तब जाम समाप्त हुआ।

(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’