मारपीट के कारण युवक झुलसा ,चार के खिलाफ केस दर्ज

news update ballia live headlines

मनियर, बलिया. मनियर बड़ी बाजार स्थित दुर्गा पूजा मेले में कुछ युवकों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट एवं धक्का देने से युवक का हाथ समोसा तलने वाली कड़ाही में पड़ गया जिससे युवक का शरीर बुरी तरह से झुलस गया.

घटना विगत बुधवार की रात 9:00 बजे की है. युवक मनियर बड़ी बाजार स्थित दुर्गा पंडाल के पास मेला देखने गया था. मारपीट का सीसी टीवी विडियो भी वायरल हो रहा है. घायल युवक संदीप कुमार पुत्र गोपाल गोंड़ निवासी मनियर वार्ड नंबर 9 पाठशाला बड़ी बाजार मनियर जनपद बलिया का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर पर कराया गया.

घायल युवक की तहरीर पर आरोपित सैफ अली पुत्र भुवर ,अभिषेक गोंड़ पुत्र हरे राम गोंड़ निवासी गण कम्युनिस्ट मोहल्ला मनियर थाना थाना मनियर जनपद बलिया, शमीम पुत्र उस्मान अहमद व मुमताज पुत्र स्वर्गीय टीपू खां निवासी गण बड़ी बाजार मनियर थाना मनियर जनपद बलिया के विरुद्ध मनियर पुलिस ने मारपीट एवं एससी एसटी एक्ट के तहत चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

कुछ लोग इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने में लगे हुए थे लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह मामला शांत हो गया. इस संदर्भ में एस एच ओ मनियर राजीव सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक युवक को कुछ युवक धक्का दे रहे थे एवं उसके साथ मारपीट कर रहे थे। इसी दौरान उक्त युवक का हाथ बगल में ठेले पर समोसा तल रहे कड़ाही में पड़ गई जिससे युवक झुलस गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

पीड़ित युवक के तहरीर पर 4 लोगों के विरुद्ध मारपीट एवं एस सी एस टी एक्ट की कार्रवाई की गई है.

(मनियर से संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE