

रेवती (बलिया)। रविवार को स्थानीय पुलिस ने एक पखवारे से फरार अपहरण के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया. वहीं अपहृत युवती को बरामद कर मेडिकल के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष शशिमौलि पाण्डेय ने बताया कि आरोपी वकील राजभर पुत्र धन जी राजभर निवासी सोनौली थाना बांसडीहरोड रेवती थानाक्षेत्र के एक गांव की किशोरी का विगत दिनों अपहरण कर लिया था. काफी खोजबीन के पश्चात परिजनों ने 26 मार्च को उसके खिलाफ धारा 363, 366 तथा 7/8 पास्को एक्ट के तहत पंजीकृत करवाया था. रविवार को सुबह करीब 7.25 बजे मुखबिर की सूचना पर आरोपी को स्थानीय रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया.
