बैरिया में देर रात गोली मार कर युवक की हत्या

बैरिया (बलिया)। बुधवार देर रात बैरिया पश्चिम टोला के शिवाला के सामने स्थित बागीचे में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. युवक की शिनाख्त मुनेश्वर सिंह ऊर्फ छोटे (30 साल) पुत्र सत्यदेव सिंह निवासी बैरिया के तौर पर हुई. 
बताया जाता है कि बैरिया निवासी मुनेश्वर का सागौन का बागीचा है. किसी ने उन्हें सागौन के पेड़ खरीदने के लिए फोन करके दोपहर तीन बजे के करीब बुलाया था. मगर मुनेश्वर देर शाम सात बजे तक घर नहीं लौटे. इसके बाद उनकी खोजबीन परिजनों ने शुरू की तो पता चला कि उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलने पर देर रात घटना स्थल पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई थी और जांच पड़ताल में जुटी थी. बताया जाता है कि बीते 12 मार्च को ही मुनेश्वर सिंह उर्फ छोटे की शादी हुई थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’