नगरा (बलिया) से रामेश्वर प्रजापति छांगुर
क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी व रसड़ा तहसील के अधिवक्ता शिवानंद श्रीवास्तव के इकलौते पुत्र ऐश्वर्य श्रीवास्तव (22) की वाराणसी के समीप ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. यह खबर मिलते ही परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया है. ऐश्वर्य का अंतिम संस्कार बुधवार को तुर्तीपार स्थित घाघरा घाट पर किया गया. मुखाग्नि पिता शिवानंद श्रीवास्तव ने दिया.
ऐश्वर्य श्रीवास्तव कानपुर में रहकर सीए की तैयारी कर रहा था. सोमवार की रात में वह घर आने के लिए ट्रेन पकड़ा. मंगलवार को ट्रेन जैसे ही सेवापुरी के समीप पहुँची, वह ट्रेन से गिर गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीण पुलिस को इसकी सूचना दिए. मौके पर पहुंची पुलिस उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही थी कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. उसका शव मंगलवार को सायंकाल घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. ऐश्वर्य 5 बहनों का इकलौता भाई था. माँ देवकुमारी, बहनें रजनी, रश्मि, नेहा, जूही और अमोनिका का रो रोकर बुरा हाल है. घर के चिराग के बूझ जाने से पिता की स्थिति विक्षिप्तों सरीखी हो गई है. अंतिम संस्कार तुर्तीपार घाघरा घाट पर सम्पन्न हुआ.