सड़क किनारे लघुशंका कर रहे युवक की ट्रक के धक्के से मौत

रसड़ा(बलिया)। कासिमाबाद मार्ग स्थित सरदासपुर गांव के समीप बुधवार की देर शाम सड़क के किनारे लघु शंका कर रहे युवक की ट्रक की घक्के से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. धक्का मार कर ट्रक चालक फरार हो गया.सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी.

नरही थाना के लक्ष्मणपुर निवासी आशीष तिवारी 22 वर्ष पुत्र मनोज तिवारी अपने बुआ के लड़के के संग कोतवाली क्षेत्र के नगहर निवासी अभिषेक दुबे पुत्र दुर्ग विजय दुबे बाइक से रसड़ा आ रहे थे. सरदारपुर गांव के सामने आशीष तिवारी को लघु शंका लगने पर बाइक रुकवा कर सड़क के किनारे लघुशंका करने लगा. कासिमाबाद की तरफ से आ रही ट्रक आशीष को जोरदार धक्का मारते हुए भाग निकला. बाइक के पास मौजूद अभिषेक दुबे कुछ समझ पाता तब आशीष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अशीष तिवारी अपने फूफा दुर्ग विजय दुबे के यहां रह कर पढता था. मृत्यु की खबर लगते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया. अभिषेक दुबे पुत्र विजय दुबे ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’