बांसडीह. स्थानीय कस्बे के 28 वर्षीय युवक द्वारा अबुझ परिस्थितियों में अपने ही गर्दन पर धारदार हथियार से खुद को घायल कर लिया आनन फानन में परिजनों ने इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सालय में चिकित्सकों ने प्रथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया. युवक मनिसिक रूप से विक्षिप्त है उसका इलाज वाराणसी स्थित किसी निजी अस्पताल से चल रहा था.
प्राप्त सूचना के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत के गुदरी बाज़ार के वार्ड न 10 निवासी धर्मवीर गुप्ता पुत्र स्व0 करेन्ट शनिवार की अलसुबह अचानक अपनी ही गर्दन पर घर मे रखे सब्जी काटने वाले हासुए से काटकर लहूलुहान कर लिया. उसके चीखने के आवाज़ को सुनकर उठे उसके छोटे भाई अभिषेक अन्दर का दृश्य देखकर सन्न रहा गया. घटना के समय धर्मवीर की माँ शौचालय गयीं थी. आनन फानन में परिजनों द्वारा धर्मवीर को जिलाचिकित्सालय ले जाया गया. परिजनो का कहना है कि इससे पहले भी धर्मवीर द्वारा अपने हाथों अपने को ही घायल कर लिया था.
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)