अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
(बलिया लाइव ब्यूरो)
गड़वार-सुखपुरा मुख्य मार्ग पर त्रिकालपुर गांव के समीप रविवार की सुबह अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायल को निजी वाहन से द्वारा जिला अस्पताल पहुचाया.
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि बांसडीह कचहरी के वार्ड नंबर 15 निवासी जवाहर प्रसाद मौर्य (45) रविवार की सुबह बाइक से गड़वार की तरफ जा रहे थे अभी त्रिकालपुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. जिससे बाइक सवार जवाहर सड़क किनारे दूर जा गिरे.
इस घटना में जवाहर का एक हाथ और एक पैर फ्रैक्चर हो गया वहीं सिर में भी गंभीर चोटें आईं. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में सूचना पर परिवार के लोग भी आ गए. पुलिस ने लोगों की सहायता से घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाया.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/