बांसडीह(बलिया)। टहलने निकले युवक संतोष सिंह 40 निवासी विद्याभवन नरायनपुर की किसी अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रुप से घायल जिलाअस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई. स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर निवासी संतोष सिंह 40 पुत्र बृजेश सिंह गुुुुरूवार को नरायनचट्टी से उत्तर मनियर मार्ग पर टहलने जा रहे थे, कि किसी वाहन ने टक्कर मार दिया. आस-पास के लोगों ने उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बलिया रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.