चांददियर (बलिया)। बैरिया थानान्तर्गत एनएच 31 पर ठेकहां मोड़ के पास पिकप के चपेट में आए एक युवक की मौत हो गई है. शिवन टोला गांव निवासी संजय सिंह (34) पुत्र श्रीभगवान सिंह शनिवार की सुबह अपने घर से अपने खेत में जा रहे थे. अपने गाँव से ठेकहा मोड़ से पहले ही पहुँचे ही थे कि पीछे से मांझी की तरफ जाने वाली पिकप के चपेट मे आ गए. गम्भीर रूप से घायल युवक को आसपास के लोग इलाज के लिए सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया.
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए युवक की स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल ले जाते समय युवक ने रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया .