बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय
सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चितविसाँव खुर्द में सरयू नदी के छाड़न में एक 18 वर्षिय युवक की डूब कर मौत हो गई. आस पास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला. युवक का शव घर पहुँचते ही पूरे घर में कोहराम मच गया. सभी का रो रोकर बुरा हाल है.
बताया जाता है कि चितविसाँव खुर्द निवासी अमित (18) पुत्र आत्मा गुप्ता बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे के करीब अपने घर के सामने टी बन्धे के उस पार सरयू नदी के छाड़न में नहा रहा था. इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी चला गया और डूब गया. युवक के डूबने की खबर मिलते ही आसपास के लोग नदी में उसे खोजने लगे. बड़ी मशक्कत के बाद दोपहर करीब एक बजे युवक की शव को पानी से बाहर निकाला गया. शव घर पहुँचते ही पूरे परिवार मे कोहराम मच गया.