

बलिया. जनपद के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के गांव रामपुर चित में संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो चचेरे भाई मिलकर एक भाई को लाठी-डंडे व राड से पीटकर मौत की नींद सुला दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .
बताया जाता है कि इस गांव में रामप्रवेश गोंड, धर्मेंद्र गोंड व अमरजीत गोंड के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था.इस बीच शनिवार को सुबह मारपीट के दौरान अमरजीत गोंड 20 वर्ष पुत्र वकील को चचेरे भाइयों ने मौत के घाट उतार दिया. इस घटना को लेकर तनाव बना हुआ है.
