सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर बिल्थरारोड मार्ग पर करमौता चट्टी के समीप बुधवार की तड़के अज्ञात वाहन के धक्के से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना क्षेत्र के नगरा मोड़ निवासी स्वर्गीय पूजा पांडे का 27 वर्षीय पुत्र गुड्डू पांडेय करमौता चट्टी के समीप टहलते हुए गया था, कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.