दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के नगवा गांव में गुरुवार की रात में काली पूजा के दौरान पंडाल में लगे लोहे के पाइप में बिजली का करंट उतर जाने से एक युवक की मौत हो गई.
नगवा गांव के हरलाल छपरा में काली मंदिर पर पूजा के लिए पहले से ही पंडाल लगाया गया था. गांव की महिलाएं गुरुवार की शाम पूजा कर रही थी. हर लाल छपरा निवासी अंजनी पाठक उम्र 21 साल पुत्र रामजी पाठक अपने घर की महिलाओं के साथ काली मंदिर गए हुए थे. पंडाल में लगे लोहे के पाइप में किसी तरह से बिजली का करंट प्रवाहित हो गया. इससे वहां भगदड़ मच गई. तत्काल लाइट काटी गयी. और झुलसे युवक अंजनी कुमार पाठक को चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे क्षेत्र के लोग आहत हैं. मृतक युवक अंजनी कुमार पाठक दो भाइयों के बीच इकलौता पुत्र थे. शुक्रवार की सुबह शिवरामपुर घाट पर उनकी अंत्येष्टि की गई. मुखाग्नि उनके पिता रामजी पाठक ने दी.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)